IPL Points Table Orange Cap Purple Cap: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. यह सीजन में उसकी पांचवीं जीत है. दूसरी ओर, राजस्थान का बुरा दौर जारी है. उसे लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले उसे सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया था. इस हार का असर अंक तालिका पर नहीं पड़ा है, लेकिन राजस्थान को बड़ा नुकसान हुआ है.
टॉप-2 से बाहर हो सकती हैं राजस्थान की टीम
राजस्थान की टीम के पास मैच को जीतकर टॉप-2 में अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका था, लेकिन वह इसमें चूक गई. अभी उसके 13 मैचों में 16 अंक हैं. अगर वह आखिरी मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीतती भी है तो उसके 18 अंक ही होंगे. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के पास उसे दूसरे नंबर से हटाने का मौका होगा. वहीं, अगर राजस्थान की टीम हारती है तो सनराइजर्स के साथ-साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के पास भी उसे पीछे छोड़ने का मौका होगा.
पंजाब को एक स्थान का फायदा
पंजाब ने इस जीत के साथ ही खुद को अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान से थोड़ा ऊपर उठा लिया है. अब वह 10 अंकों के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गया है. उसने हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस को 10वें स्थान पर धकेल दिया. अंक तालिका में पहले स्थान पर कोलकाता की टीम बरकरार है. दूसरे नंबर पर राजस्थान, तीसरे पर चेन्नई और चौथे पर सनराइजर्स है.
पूरा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
हर्षल के सिर सजा पर्पल कैप
हर्षल पटेल ने इस मैच में 2 विकेट लिए. उन्होंने इसके साथ ही पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है. हर्षल के 13 मैचों में 22 विकेट हो गए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह के खाते में 13 मैचों में 20 विकेट हैं. वरुण चक्रवर्ती के नाम 12 मैचों में 18 और युजवेंद्र चहल के नाम 13 मैचों में 17 विकेट हैं. खलील अहमद ने 14 मैच में 17 विकेट लिए हैं.
पर्पल कैप की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
कोहली के पास अभी भी ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की बात करें तो यह अभी भी विराट कोहली के पास ही है. कोहली ने 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ हैं. उनके खाते में 13 मैचों में 583 रन हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनके 13 मैचों में 531 रन हैं. गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 12 मैचों में 527 रन बनाए हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 13 मैचों में 504 रन बनाए हैं.
ऑरेंज कैप की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.